Anjana Ashok : Afsane : anjanaashok.com

फ़िक्र

छोड़ दी अब फ़िक्र मैंने सारी,
ज़िन्दगी अब हलकी हो या भारी |

*

तनी रहती हैं सब नसें दिन हो या रात,
ज़िन्दगी फिर भी उथल पुथल है चाहे हो कोई बात |

*

अब कोई तो भी आएगा जाएगा,
अब कोइ न कोई तो रोयेगा, या मुस्कुराएगा |

*

क्या करें, अब कितने जज़्बाती बनें,
कितना हंसने और रोने के बीच में तनें |

*

जो है सो ठीक है,
जो नहीं है सो भी ठीक है |

*

~ अंजना अशोक